दुनियाँ का प्रथम विश्वविद्यालय

भारत का #स्वर्णिम अतीत.. #तक्षशिला - दुनियाँ का प्रथम विश्वविद्यालय आज भले ही भारत का एक भी विश्विद्यालय दुनियाँ के 100 विश्विद्यालयों में भी जगह नहीं बना पाता लेकिन एक समय ऐसा भी था जब #दुनियाँ की सबसे पहली यूनिवर्सिटी भारत में थी । जिस नगर में यह विश्वविद्यालय था उसकी स्थापना श्री राम के भाई #भरत के पुत्र तक्ष ने की थी । यह विश्विद्यालय आज से 2800 वर्ष पूर्व निर्मित किया गया था । दुनियाँ भर के 10,500 से अधिक छात्र यहाँ अध्ययन करते थे । विश्विद्यालय में आज की तरह शिक्षा देना एक #व्यवसाय नहीं था, तक्षशिला विश्वविद्यालय में शिक्षक वेतन नहीं लेते थे और ना ही छात्रों के पाठ्यक्रम का कोई समय निर्धारित था । बल्कि जिस शिक्षा प्रणाली को करोड़ो रूपये खर्च करने वाले आधुनिक विश्वविद्यालय भी लागू नहीं कर पाए वो प्रणाली तक्षशिला विश्वविद्यालय ने सदियों पहले ही लागू कर दिया था । विश्विद्यालय में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की रुचि देखकर उनके शिक्षा का विषय आचार्य स्वयं तय करते थे । #पैसे लेकर डिग्री बेचने वाले आज के विश्वविद्यालयों के लिए तक्षशिला विश्विद्यालय एक तमाचे की ...